खालिस्तान समर्थकों द्वारा किसान आंदोलन की आड़ में आतंकियों व उग्रवादियों की तस्वीर चमकाने का लगाया आरोप कहा- भारत विरोधी विदेशों से आ रहे फंड पर किसानों को बरगला रहे हैं विपक्षी चेहरे
चतरा (झारखंड) : एक दिवसीय दौरे पर आज चतरा पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के कहने पर किसान आंदोलन के आड़ में आतंकियों व उग्रवादियों का तस्वीर चमका कर देश को बदनाम करने का आरोप विपक्ष पर लगाया है। कहा कि भारत विरोधी देशों से आ रहे फंड पर कल तक सीआईए व छात्र आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले विपक्षी दलों के चंद नेता आज किसान आंदोलन को भटकाने पर तुले हैं। यही कारण है कि आज इनके करतूतों से हमारा देश किसानों के नजरों में बदनाम हो रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित किसान बीज किसानों के हित में है। लेकिन चंद विपक्षी दलों के नेता किसानों को बहका कर सरकार को बदनाम करने की गंदी साजिश रची यदुनाथ पांडेय ने कहा है कि विपक्षी दलों की यह साजिश सफल नहीं होगी