कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही से किसानों को दिए जाने वाले मक्का के बीज को चूहे खा रहे

0 Comments

सूरजपुर/(संवाददाता : अभिषेक शावल)  सूरजपुर जिले में कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है,,जहा किसानों को दिए जाने वाले मक्का के बीज को चूहे खा रहे है,,जिसके शिकायत के बाद जिला सीईओ खुद मामले की जांच में जुटे हुए है !

बारिश कि शुरुआत किसानो के लिए किसी त्यौहार से कम नही होता,,ऐसे मे किसानो के कृषि कार्यो के लिए कृषि विभाग पुरी तरह मदद करने के दावे करता है लेकिन जमीनी धरातल पर कुछ और ही माजरा नजर आता है,,,जहां ओङगी क्षेत्र मे गर्मी के महिने मे ही किसानो को वितरित करने के लिए 60 क्विंटल मक्के का बीज आया था,,जिसे कृषि विस्तार अधिकारी को किसानो को बांटना था,,लेकिन तत्कालिन कृषि विस्तार अधिकारी ने बीज को गोदाम मे ही रखे रहे,,,और चंद किसानो को महज 20 क्वींटल मक्का बीज वितरण कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिए,,ऐसे मे मानसुन आने से पहले क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी सेवानिवृत भी हो गए,,,जहां ओङगी जनपद के सदस्यो और किसानो के शिकायत के बाद पता चला कि तत्कालिन कृषि विस्तार अधिकारी ने कम बीज वितरण करने के मामले मे कहा कि गोदाम मे आठ बोरी मक्का बीज चुहे खा गए,,,जिसके बाद स्थानिय जनपद सदस्यो के बाद जिला पंचायत के सी ई ओ राहुल देव खुद ओङगी जनपद मे पहुंच अधिकारीयो कि जमकर क्लास लिए,,साथ ही तत्काल किसानो को बीज वितरण के निर्देश दिए,,,जहां सीईओ राहुल देव ने बताया कि वर्तमान मे 90 प्रतिशत किसानो को बीज वितरण कर दिया गया है,,वही मक्का बीज चुहे खाने के मामले मे कहा कि जांच का विषय है,,जांच के बाद ही पता चल सकेगा कहा गङबङी हुई है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *