अली वेलफेयर फाउंडेशन एवम, वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में, महिला रोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। अली वेलफेयर फाउंडेशन एवम, वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में, ग्राम,लहरडीह,प्रखंड गोविंदपुर,जिला,धनबाद , महिला रोजगार प्रशिक्षण शिविर का कार्यकर्म, गोविंदपुर, प्रखंड अध्यक्ष ,अब्दुल रहीम kaji, पिता,अब्दुल रहमान काज़ी के नेतृत्व में बेरोजगार महिलाओ को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, मुख्य रूप से, धनबाद जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, एवम झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान , झारखण्ड अध्यक्ष, अशोक पाण्डे, महासचिव,सुनील वर्मन उपस्थित हुए,
रोजगार महिला शिविर को संबोधित करते हुए , झारखंड प्रभारी, रामा शीश चौहान ने कहा आज की भौतिक युग में पैसे की बहुत ही आवश्यकता है हम पैसे बिना एक कदम आगे नहीं बाद सकते है, अधिकतर हम महिलाओ केवल पति की आमदनी पर ही निर्भर रहते है, हमारी गरीबी की यही मुख्य कारण है, घर, राज्य, या, देश तभी विकसित हो सकता है जब हम पति, ओर पत्नी दोनों रोजगार करके, देश की टैक्स में बिरधी करेंगे, जब टैक्स अधिक सरकार के पास जमा होगा तभी हमारा ,घर, राज्य या देश की विकाश होगा जब देश विकाश करेगा तभी हमारा समाज और घर विकाश होगा, हम अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे रोजगार के लिए अपने देश या राज्य में कल कारखाना खोल कर हमारा परिवार का रोजगार का संसाधन मिलेगा , तभी हमारी गरीबी दूर होगा ,केवल सरकार के भरोसे बैठने से ना तो हमारी गरीबी दूर होगा ओर ना देश की विकाश में बिर्धी होगी, फॉन्डेशन की ओर से कुछ प्रोडक्ट आप लोगो के बीच लाया हु जिसे बेच कर हम अपने परिवार के साथ, साथ राज्य, ओर देश को टैक्स दे कर हमलोग सहयोग करेंगे, जैसे , चाय, सर्फ, तेल, मसाला, अभी हमारे फाउंडेशन में पद चार प्रोडक्ट है जो सभी के घरों की जरूरत है हमे बेचने में भी आसान होगी, जैसे जैसे हम समान बेचने में कामयाब होंगे वैसे वैसे ,हमारे फाउंडेशन अपना प्रोडक्ट में वृद्धि करेंगे, जैसे, कपड़ा, दवाई, ओर खेती करने के लिए किसान को कम लागत पर समान को भी हमलोग मुहैया कराएंगे, हमलोग समान बेचने वाले को अच्छी कमिशन दूंगा ,ओर अपना सामान खरीदें को भी गिफ्ट भी दंगा, जिससे समान बेचनेवाले ओर खरीदनेवाले दोनो की आमदनी में बिर्धि होगी जब आमदनी में बिर्धि होगी तभी हमारा घर की विकाश में बिर्धी होगी ,फाउंडेशन की घोषणा है की आमदनी को ” 10% गरीब बच्चो की पढ़ाई पर खर्च करूंगा, ओर खेलकूद को आगे बदने के लिए भी खिलाड़ियों के ऊपर भी खर्च करूंगा जिसे हमारा वंचित समाज के बच्चो का उज्जवल भविष्य बनाने में सहयोग भी होगा, अगर आप अपने परिवार, ओर राज्य, देश को आगे बड़ाना चाहते है तो केवल सरकार के भरोसे न रहे अपना परिश्रम कर के सरकार को टैक्स दे,।तभी हमलोग का सपना साकार होगा ,जो हमलोग उज्जवल भविष्य का सपना देख रहे है । बेरोजगार महिलाओ का उत्थान के लिए कमिटी का चयन किया गया है, अध्यक्ष, श्रीमती, शकीना कुमारी, सचिव, नुसरत बीबी, कोषाध्यक्ष, शायरा खातून, सदस्य, नजमा खातून, शबाना खातून, आसमा बीबी, नसीमा बीबी, हजार बीबी, अनिशान बीबी, रुखशन खातून, राजिया प्रवीण, हीना प्रवीण, मंजू कुमारी, संजीता मांझी, सरिता मुर्मू, बेबी मंडल, आशा मंडल, प्रमिला बोरी, रीता बोरी, सावित्री राय, रीता देवी, ।
रोजगार शिविर का समापन धनबाद, डालस प्राणिनिधि, श्री हेम राज चौहान ने किया और महिलाओ को कानूनी सलाह भी दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *