सराईकेला / महान शिक्षाविद ,राष्ट्रनायक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जन्म जयंती पर नगर पंचायत,सराईकेला उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं ब्रह्मलीन पुण्यात्मा को कोटिशः नमन करते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया।
हम उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और योगदान को कभी भुला नहीं सकते। वे सदैव हमारी स्मृतियों में बने रहेंगे।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमे उनके जीवनादर्शों को हमारे दैनिक जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है।