कांकेर/(संवाददाता : अभिषेक शावल) आज हम बात कर रहे है चारामा ब्लाक की जहाँ अंगेजी शराब दुकानदार की मनमानी देखी जा रही है ,शराब प्रेमियों से mrp से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है ! जबकि शराब दुकान पर सरकार का नियंत्रण है ,व्युजुद उसके नियमो को दरकिनार कर आम जनता से प्रेत्यक शराब की बोतलों पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है । यू कह सकते है सीधा आम जनता का जेब काटा जा रहा है ….पूरे देश मे कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है और अंगेजी शराब दुकानदारो को सरकार द्वरा गाइडलाइंस दिया गया है कि बिना मस्क के किसी भी व्यक्ति को शराब ना बेची जाए !एवं प्रेत्यक व्यक्ति को शराब निर्धारित मात्रा में दिया जायेगा पर चारामा अंग्रेजी शराब दुकानदार द्वरा सभी नियमो को ताक पर रखकर दुकान के सामने ही शराब बैठकर पिलाया भी जा रहा है ! आपको बता दे नगर में थाना है,पुलिस अधिकारियों का यहाँ आना जाना लगा रहता है पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध नही लेता है, आखिरकार किसकी निगेवानी में इन दुकानदारों को हौसले इतने बुलंद होते है ये एक बड़ा सवाल है