कांकेर/(संवाददाता : अभिषेक शावल) कांकेर जिले के कापसी में भारत नेट के तहत फाइबर केबल बिछाया जा रहा है ताकि पूरे गांव गांव तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सके लोग देश दुनिया से जुड़ सके तरक्की कर सके, वही क्षेत्र में जब ठेकेदार द्वारा फाइबर केबल का काम किया जा रहा है उसके नियमो और मापदंडों को दरकिनार करते हुए रात के अंधेरे में काम कर खाना पूर्ति किया जा रहा है जहाँ केबल को 5 फिट नीचे डालना है महज 1 फिट में डालकर खानापूर्ति का काम चल रहा है, जिसपर भारतीय जनता पार्टी कापसी युवा मोर्चा द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके बाबजूद कोई अधिकारी इस पर ध्यान नही दे रहे हैं लगातार कार्य मे अनियमिता दिखाई दे रहा ।
Categories: