धनबाद / जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर के पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों को रविवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कोविड-19 वैक्सीन का डोज दिया गया। जिसके तहत कोविड वैक्सीनशन मोबाइल वैन जिले के ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप समेत कई अन्य पंप के नोजल कर्मियों को वैक्सीन देने का कार्य रविवार को किया।
मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके व्यापक स्तर पर रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को सघनता पूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। इसी के तहत धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सभी पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों को वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया है।
Categories: