चतरा। उपायुक्त दिव्यांशु झा ने आज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नगवां, छठ तालाब, चुड़िहार मोहल्ला समेत अन्य नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर वहां संचालित कार्यों यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल आपूर्ति योजना, सड़क समेत अन्य का जायजा लिया एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को कई आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने शहर भर में कुल 1800 स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु कार्य जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने लाभुकों को ससमय क़िस्त की राशि का भुगतान करते हुए समय पर आवास निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाएं जा रहे पाइप लाइन को लेकर उपायुक्त ने कटे गए सभी सड़कों की जल्द मरम्मती कराने हेतु जुडको समेत अन्य सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ हीं कूड़े दान वाले स्थानों पर पेवर्स ब्लॉक लगाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। जिसके पश्चात उपायुक्त ने सदर अस्पताल पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्थओं का जायजा लिया। कोविड-19 थर्ड वेभ की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने प्रभारी सिविल सर्जन को चाइल्ड आईसीयू वार्ड में व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने को कहा। वहीं ऑक्सिजन पाईप लाइन कार्य जल्द पूर्ण करने एवं अस्पताल के चिकित्सकों/कर्मियों को निर्धारित यूनिफॉर्म आवश्यक रूप से पहनने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त ने दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुरेंद्र सिंह, नगर प्रबंधक, तहसीलदार समेत अन्य संबंधित मौजूद थे। वहीं सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ राजदेव समेत अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी मौजूद थे।