धनबाद / सिंदरी/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) धनबाद नगर निगम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हाे गई हैं। किस पद के उम्मीदवार कहां नामांकन करेंगे, यह भी तय कर लिया गया है। इसके मुताबिक, मेयर पद के लिए अपर समाहर्ता और डिप्टी मेयर पद के लिए डीआरडीए डायरेक्टर के पास नामांकन करना हाेगा। इससे यह भी स्पष्ट हाे गया कि इस बार मेयर के साथ-साथ डिप्टी मेयर का चुनाव भी सीधे आम मतदाता ही करेंगे।
सूची के अनुसार वार्ड एक से पांच के लिए डीसीएलआर सतीश चंद्रा, छ: से दस तक के लिए डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, 11-15 के लिए एसडीओ सत्येंद्र कुमार, 14-20 के लिए कलियासोल सीओ दिवाकर दूबे, 21-25 के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद को आरओ बनाया गया है। इसी तरह पुटकी सीओ शुभ्रा रानी 26 -30, झरिया सीओ प्रमोद कुशवाहा 31-35, कार्यपालक पदाधिकारी अनुज बांडो 41-45और टुंडी पूर्वी प्रखंड विकास पदाधिकारी वश्मिता सिंह 46-50 की निर्वाची पदाधिकारी होंगी।