सरायकेला / स्वच्छ भारत अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के कायाकल्प पुरस्कार घोषित कर दी गयी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के उच्च मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है। स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक (झारखंड) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये कायाकल्प पुरस्कारों की घोषणा की है। एसडीएच/सीएचसी कैटेगरी में राज्य के 30 एसडीएच/सीएचसी में से सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई सीएचसी को प्रथम रनर ऑप का पुरस्कार मिला है। साथ ही साथ ही पीएचसी/युपीएचसी कैटेगरी में सरायकेला-खरसावां मांगुडीह पीएचसी को बेस्ट पीएचसी व हंटरपाथरडीह(नीमडीह), ब्राम्हकुटुंब (राजनगर), गोविंदपुर (राजनगर), हुदु (सरायकेला) को कमेंडेशन अवार्ड मिला है। मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा कायाकल्प आवार्ड योजना शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य सरकार अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से सम्मान राशि दी जाती है