विनोद सैनी की रिपोर्ट
दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली प्रदेश के निगम इकाई का पूरा पोल खोल रही है शासक की व्यवस्था और पार्षद की काम कार्यों का दिल्ली मंडावली के गली नंबर 2 सेवा सदन फैजल रोड की स्थिति बद से बदतर है ना तो सड़क है और ना ही नाला साफ होता है स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा देश करुणा संक्रमित से परेशानी में तो है ही साथ ही इस करुणा संक्रमण काल में भी हमारी गली की सफाई नहीं होती है इस गली नंबर 2 का कोई सुध नहीं लेने वाला है पार्षद नगर निगम जिला प्रशासन सभी के पास लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई इसकी साफ-सफाई नहीं करवाया जा रहा है हम सभी मोहल्ले में रहने वाले लोग नरक की जिंदगी जी रहे हैं अगर इसको जब से जल्द अगर साफ नहीं करवाया गया तो करुणा संक्रमण के साथ महामारी फैलने की भी आशंका है हम सभी मोहल्ला वासी इस सफाई और इतनी गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूरl