धनबाद / कतरास / बीसीसीएल के ए बी ओ सी पी, ब्लॉक 2 में क्रेन पलटी हो गया
आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को प्रथम पाली की घटना है 14 नंबर हाजिरी घर से होकर क्रेन भी पॉइंट की ओर करीबन 2:00 बजे जा रहा था, जाने के क्रम में 18 न0 के पास अचानक क्रेन पलटी हो गया जिसमें क्रेन ऑपरेटर शब्बीर आलम एवं अशोक नोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए. क्रेन ऑपरेटर शब्बीर आलम को बहुत ही गंभीर चोट आयी हैं. उसके सिर, हाथ एवं पैर में अधिक चोट लग गया है दूसरा क्रेन ऑपरेटर अशोक नोनिया का हाथ पैर में चोट लग गया है उन दोनों को तुरंत रीजनल हॉस्पिटल बाघमारा में भर्ती किया गया. उचित इलाज हेतु डॉक्टर ने दोनों को केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया है
Categories: