खेसारी लाल ने कहा- सुशांत जैसे हालात में उन्हें भी पहुंचाना चाहते हैं कुछ लोग
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो शेयर कर ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। खेसारी ने वीडियो में अप्रत्यक्ष रूप से कहा है कि कुछ लोग उन्हें भी सुशांत बनाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह इतने कमजोर नहीं हैं, ऐसे हालातों से सामना करना जानते हैं। खेसारी की मानें तो उनके पीछे भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोग लगे हुए हैं। खेसारी ने कहा कि जब से वह इंडस्ट्री में आए हैं, उसी वक्त से कुछ लोगों को वह चुभ रहे हैं। ऐसे लोग इन्हें इंडस्ट्री से बाहर करना चाहते हैं। लोग उन्हें सुशांत वाले हालात में पहुंचाना चाहते हैं। मगर वह इतने कमजोर नहीं है कि ऐसा कोई कदम उठाएं बता दें कि हाल के दिनों में खेसारी लाल और काजल राघवानी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। खेसारी ने काजल राघवानी पर धोखा देने का आरोप लगाया था। वहीं काजल राघवानी ने भी खेसारी पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करवाने का और बदनाम करवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।