2017 में हुई थी एफ आई आर 3 साल रहा था फ़रार
बर्खास्तगी के बाद हुई थी बहाली ट्रेनिंग नहीं हुई थी
रकम वापसी व कर्ज अदा करने के दबाव की चर्चा
कोरबा/छत्तीसगढ़/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) कोरबा जिला पुलिस बल में पदस्थ सिपाही एल गोविंदा राव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सिपाही राव बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाखों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी था पुलिस लाइन के पीछे गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास क्रमांक 13 में सिपाही गोविंदा राव बहाली के बाद से परिवार समेत किराए के मकान निवासरत था दोपहर के समय कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए नजर आया गोविंदा राव घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे जब वह लौटे दो फंदे पर उसे लटका देखा जीवित होने की उम्मीद से फंदा काटकर उसे नीचे उतार कर बेड में रखा गया लेकिन गोविंदा राव की सांसे थम चुकी थी पुलिस लाइन समेत रामपुर चौकी से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई किया देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए मंजूरी में सुरक्षित रख दिया गया