धनबाद / (संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने छापामारी कर एक टेम्पो पर लदा 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। बरबडा थाना पुलिस ने एक टेम्पो को पकड़ा टेंपो में ऊपर से सब्जी लदा था एवं नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी। आपको बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने छापामारी कर टेम्पो संख्या जेएच 10 बीएफ- 3010 को पकड़ा जिससे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। वही मौका पाकर टेम्पो चालके फरार हो गया.डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद के बरवाअड्डा के तरफ से मेमको मोड़ जीटी रोड जाने वाली रोड में एक ब्लू रंग का मालवाहक टेंपू पर अवैध शराब लौड कर जीटी रोड के रास्ते बिहार ले जा रहा है वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल को चेकिंग के दौरान मेमको मोड़ की तरफ से जीटी रोड जाने वाली रोड की तरफ आता हुआ नीला रंग का टैंपू आता दिखा जिसे छापामारी दल द्वारा रोकने का संकेत दिया गया परंतु उक्त वाहन तेजी से छापामारी दल को पार कर अपना ढाबा की तरफ चालक द्वारा भगा कर ले जाया जाने लगा जिसका छापामारी दल द्वारा पीछा किया गया परंतु उक्त वाहन का चालक एवं एक अन्य व्यक्ति वाहन को चालू हालत में छोड़कर भाग गया तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा वाहन को जांच की गई जांच उपरांत उक्त वाहन पर शराब लदा हुआ पाया गया जिसका कोई भी अवैध कागज किसी भी व्यक्ति के द्वारा काफी देर के बाद भी प्रस्तुत नहीं किया गया तत्पश्चात विधिवत जप्ती की सूची बनाकर उक्त वाहन एवं शराब जप्त किया गया कोई भी दावा करता उपस्थित नहीं होने के कारण कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है फरार व्यक्तियों एवं शराब के अवैध व्यापार से सम्मिलित अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ब्लू वर्ल्ड विकी 7:30 सौ मिलीलीटर का 396 बोतल शराब सुपर गोल्ड व्हिस्की साडे 750 मिलीलीटर का 60 बोतल शराब कुल 456 बोतल शराब कुल मात्रा 342 लीटर पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक हीरा कुमार हवलदार शिव नारायण दास आरक्षी बल कृष्ण कुमार प्रजापति छापेमारी दल में शामिल थे.उक्त जानकारी बरवाअडा थाना प्रांगण में डीएसपी अमर कुमार पांडे इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद सहित थाना प्रभारी गंगासागर ओझा ने प्रेस वार्ता में दी।