सुकमा/छत्तीसगढ़/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् थाना जगरगुण्डा कैम्प कमारगुडा से टूआईसी सीआरपीएफ हमराह 165 , 231 वाहिनी व डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन / नक्सलियों की धरपकड़ हेतु रवाना हुए थे कि ग्राम बैनपल्ली के पहले नाला के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को आते देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम 1,मुचाकी मोटू 2,मुचाकी पाण्डू मौके पर पकड़े गये उक्त आरोपियों से 01 नग भरमार बंदूक व 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया आरोपियों से भरमार बंदूक व डेटोनेटर के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगा गया कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया पकड़े गये आरोपियो से 9पूछताछ करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मुचाकी मोटू मिलिशिया कमांडर व मुचाकी पाण्डू डी.ए.के.एम.एस. सदस्य के रूप में कार्य करना बताये जाने से दोनों आरोपी को थाना लाकर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।