बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) ग्रामीणों के सहयोग से नवागढ़ पुलिस ने बचाई मवेशियों की जान। गंगापुर से नागपुर ले जा रहे कई मवेशी मिले घायल गौशाला में भेजे गए पशु तस्करों के खिलाफ नवागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी नवागढ़ से 10 किलोमीटर दूर ग्राम प्रतापपुर में पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा ट्रक में 38 पशु भरे गए थे। जिनमें गाय और बछड़े भी शामिल है इन मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया जिसके चलते कई पशु घायल भी हो गए हैं। ट्रक के साथ ही पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बरामद पशुओं को पुलिस ने शारीरिक प्रशिक्षण के बाद झालाम गौशाला में भेज दिया गया। मौके पर आरोपी से मवेशियों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपी मनीष बंजारे, अशोक श्रीवास, मालिकराम पात्रे, हेमराज कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हैं।