धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। इन दिनों अपराधियों का बोलबाला हो गया है जोरापोखर थाना ने आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात चोरों ने राय डेकोरेटर्स का ताला तोड़कर लगभग 35 से 40000 का सामान लेकर चलते बने। आज सुबह निकट वासियों ने देखा की डेकोरेटर की दुकान का ताला टूटा है वह स्थानीय लोगों ने डेकोरेटर मालिक पिंटू राय को सूचना दिया गया। पिंटू राय ने डेकोरेटर्स को खोला तो देखा कि 40 से 50 कुर्सी नहीं है साथ में त्रिपाल एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। पिंटू राय ने डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष को सूचना दिया गया अध्यक्ष को आने के बाद स्थानीय थाना जोरापोखर पुलिस को दिया को लिखित आवेदन लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो पाया कि कुर्सी त्रिपाल एवं अन्य सामान चोरों ने ताला तोड़कर ले गया वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि गनीमत यह हुआ कि बर्तन और बड़ा बड़ा बर्तन एवं पंखा नहीं ले गया पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई परंतु दुर्भाग्य की बात तो यह है कि क्षेत्र में लगातार दुकानों का ताला एवं शटर का ताला थोड़ा जा रहा है