धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। एसबीआई अलकुसा शाखा के पूर्व मैनेजर सूरज कुमार दास को केंदुआडीह थाना के पुलिस ने अभियुक्त के आवास सुदामडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अंकुश सा शाखा मैनेजर पर डेढ़ लाख रुपए गबन का मामला वर्ष 2020 में कराया गया था। बैंक मैनेजर ने ग्राहक के खाते से अवैध निकासी कर गबन कर लिया था। भुक्तभोगी ने आरोप लगाया था कि खाता से डेढ़ लाख रुपए मैनेजर ने निकाल लिया था। जिसकी जांच उपरांत पुष्टि होने पर बाद में मामला दर्ज किया गया
जिस पर कार्रवाई करते हुए केंदुआ डीपुलिस ने कार्रवाई किए और श्री दास को सुदामडीह थाना क्षेत्र से पकड़ कर ले आए और उन्हें जेल भेज दिया गया। इस बात की जानकारी केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने दिए।
Categories: