धनबाद / शहर में पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने किया मौके पर आयोजकों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी के वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे निपटने के लिए रोटरी क्लब और पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ने संयुक्त रुप से शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान ही महादान है तथा मनुष्य के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान नितांत आवश्यक है। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले में रोटरी क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। आयोजकों ने यह भी बताया कि जिले के लोग को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान ही मानव धर्म है।