धनबाद। झरिया। असलम अंसारी।धनबाद पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी बैंक ऑफ इंडिया के समीप शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला व सड़क पार कर रही 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घटना के सम्बंध कार सवार चन्द्रपुरा(बोकारो) निवासी सुभाष चन्द्र गिरी (59) ने बताया कि वे कार स्विफ्ट डिज़ायर संख्या जेएच 09 वी/1277 पर सवार होकर
अपनी पत्नी शकुंतला गिरी (50) के इलाज के लिए धनबाद आ रहें थे। तभी पुटकी बैंक ऑफ इंडिया के समीप दो बच्चे सड़क पार कर रहें थे उसे बचाने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी गैस गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। और गाड़ी पर सवार मेरी पत्नी घायल हो गई। जबकि सामने के दोनों एयर बैग खुल गई,जिससे बड़ी घटना टल गई। मैं और मेरा चालक सुरेंद्र खत्री बाल–बाल बच गए। जबकि घटना में सड़क पार कर रही सियालगुदरी बस्ती की दो बच्ची में एक बच्ची नेहा कुमारी (09) आंशिक रूप से घायल हो गई,जबकि उसकी दीदी बाल–बाल बच गई। घटना की सूचना पाकर पँहुची पुटकी पुलिस ने दोनों घायलों को पुटकी जीवन मेडिकल सर्विसेज में भर्ती कराया और वाहन को जब्त कर थाने ले गई। घटना में महिला के सिर व बच्चे के पैर में चोटे आई हैं।