गुरुकुल के निदेशक ने की ई-कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल को दोबारा खोलने की मांग

0 Comments

सराईकेला / गुरुकुल के निदेशक एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल के झारखंड प्रदेश के आईटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को हो रही समस्या को लेकर ई-कल्याण स्कॉलरशिप दोबारा खोलने की मांग की है।झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली ई-कल्याण स्कॉलरशिप से बड़ी संख्या से छात्र वंचित रह गए हैं। खासकर बीएड के सत्र 2020-2022 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, उनकी परेशानी बढ़ गई है, जिन्होंने सरकार के जेसीईसीई पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया एवं अभी भी बहुत विद्यार्थियों का नमांकन बाकी है । इनमें से अधिकतर विद्यार्थी अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। इनका कहना है कि ये आगे कि पढ़ाई के लिए पूरी तरह छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं। लेकिन इनके नामांकन से पूर्व ही झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली ई-कल्याण स्कॉलरशिप का पोर्टल बंद किया जा चुका है। अब उनके सामने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए समस्या खड़ी हो गई है।ई-कल्याण का पोर्टल 10 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था। इस संबंध में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों ने कल्याण विभाग में अपनी समस्या के समाधान के लिए आवेदन भी दिया। लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। अतः सरकार को इन वर्ग के विद्यार्थियों को हो रही समस्या को देखते हुए एक बार पुनः पोर्टल को खोलने के लिए जल्द से जल्द पहल करनी चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *