राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर दुर्ग एनएसयुआई ने पुलिसकर्मियों को बाटे तिन दर्जन छतरी

0 Comments

छत्तीसगढ़ / दुर्ग/  ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) आज दुर्ग शहर NSUI के तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवम् राष्ट्रीय महासचिव श्री विशाल चौधरी जी प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के मार्गदर्शन में आज दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी व दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व मे युवाओं के प्रेरणाश्रोत जननेता श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पुलिस कर्मियों को छाता भेंट कर उनका सम्मान किया उन्होंने बताया कि काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी जो हमेशा गरीब शोषित वर्गो के साथ हमेशा खड़े रहे है कोरोना जैसे भयंकर महामारी मे भी आम जनता के बीच जा करके उनके समस्याओं से रूबरू होकर निजात दिलाये है। ऐसे जननेता जो हमेशा फ्रंट लाइन कर्मचारी जैसे पुलिस कर्मी,पत्रकार,सफ़ाई कर्मचारियों के बीच रहते है ऐसे जननेता के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कोरोना योद्धा जो घर परिवार को छोड़ जनता के सेवा मे लगे हुये थे इस महामारी को रोकने मे जिनका महत्वपूर्ण योगदान था इनके सम्मान मे मानसून सत्र को देखते हुऐ आज थाना दुर्ग मोहन नगर मे बृजेश कुस्वाहा थाना प्रभारी महोदय जी को मोमेंटो एवं बाकी स्टाफ के पुलिस कर्मियों को छतरी भेंट कर उन्हें सम्मानित करके हम सभी ने अवसर पर गर्व महसूस कर रहे थे सभी पुलिश कर्मी द्वारा मां.राहुल गांधी को जन्मदिवस पर शुभकामाएं देकर उनकि लम्बी उम्र की कामना कर काफी खुश हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोनों महामरी के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों योगदान को याद रख जनप्रतिनिधि खुद उनके पास उपस्थित हो कर सम्मानित किए है पुलिस कर्मियों को छतरी भेंट करने वाले मे एनएसयुआई के छात्र नेता सोनू साहू,हितेश सिन्हा,अभय दुबे, कन्हा पांडेय,आर्या श्रीवास्तव,रूबल सींग,नानू, पीयूष,सोमी,तरुण,तुषार,देव,गिलू,हर्ष,रॉनी,
पुरूषोत्तम,आदिल,रितिक,लोकेश,अमिताभ,सुयश जोशी,आरिफ़ रज़ा,गोल्डी,हरिश,राज,विकाश एवं NSUI के अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *