. दुर्ग /पुरानी भिलाई/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) दुर्ग भिलाई ग्राम नंदौरी निवासी सरपंच पति शशीकांत वर्मा द्वारा जरिये मोबाईल से ग्राम नंदौरी स्थित सेवा सहकारी सगिति भवन के चौकीदार हरिशंकर वर्मा की भवन के कमरे में हत्या हो जाने कि सूचना मिलने पर तुरन्त उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी।
प्रकरण की गंभीरता को देख्ते हुये मौके पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चन्दाकर घटना स्थल का प्रभावी निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया गया।
साक्ष्यों का अवलोकन किये पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के व्दारा पांच टिमो का गठन किया गया। जिसमें क्रमश पहली टीम मृतक के परिवार एवं ग्राम नदौरी में पूछताछ पतासाजी, दूसरी सोसायटी के कर्मचारियों से पूछताछ एवं पतासाजी, तीसरी टीम साईबर तकनीकी पहलू पर पड़ताल हेतु, चौथी टीम आहरी व अज्ञात तत्वों के हेतु एवं एवं पांचवी टीम नेतृत्व में चारों टीमों के सामंजस्य एवं नियंत्रण विवेचना के लिये निर्धारित कर रवाना किया गया।
मृतक के परिजनों एवं सोसायटी के कर्मचारियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला सोसायटी के चौकीदार हरिशंकर वर्मा की हत्या के साथ-साथ सोसायटी में रखे किसानों के जमा नगदी रकम भी चोरी हो गई है।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान जांच पड़ताल पर सोसायटी इर्द-गिर्द आरोपी के होने का संदेह होने पर कैशीयर/लिपिक ओमप्रकाश बंजारे से बारिकी पूछताछ करने पर सोसायटी के अलमारी की चाबी अपने पास रखना बताकर वैसी ही चाबी किसी अन्य के पास होना बताया।
ओमप्रकाश बंजारे का बड़ा लड़का रविशंकर बंजारे जो कि सोसायटी में अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में पिछले कुछ दिनों से ही कार्यरत था ,से भी बारिकी से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा बताया गया कि 16 जून 2021 की शाम उसके छोटे भाई नितिश कुमार गंजारे के द्वारा सोसायटी में कितना पैसा किसानो का जमा रहता है पूछना बताया।
जिस बात को अहम सुराग के रूप में लेते हुये तथा नितिश कुमार बंजारे के द्वारा आसानी से अपने घर से असूचना थाना प्रभारी के ही कर्मचारियों के सोसायटी की आलमारी की चाबी अपने कब्जे में ले सकने की प्रबल सम्भावना पर नितिश कुमार बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना के बारे में कुछ भी जानने से इंकार करता रहा जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर 16 – 17 जून 2021 के दरम्यानी रात्रि अपने घर से पिताजी के फुलपेंट से सोसायटी की आलमारी की चाबी उनसे बिना बताये लेकर पूर्व में चोरी की गई।
मोटर सायकल एच.एफ, डिलक्स में घर से ही लोहे का सच्यल बांधकर ग्राम नंदौरी सोसायटी पहुंचकर सोसायटी के चैनल गेट में लगे ताले को तोड़कर कमरा अंदर घुसकर आलमारी खोला।
जिसकी आवाज से कमरे में सो रहे चौकीदार हरिशंकर वर्मा जाग गया और उसके चिल्लाने लगा, जिसके कारण आरोपी नितिश कुमार बंजारे हाथ में रखे लोहे के सब्बल से चौकीदार हरिशंकर को सीने में मारा लेकिन उसके बाद भी चौकीदार चिल्लाकर शोर करना चाहा। जिससे आरोपी द्वारा लोहे के सब्बल से चौकीदार हरिशंकर के सिर में मार दिया। जिससे वह पलंग पर ही गिर गया।
आरोपी द्वारा चौकीदार के मोबाईल की बैटरी निकाल वही रख दिया और आलमारी एंव लॉकर को चाबी से खोलकर नगदी रकम 8,00,510 रुपए को चोरी कर पुलिस को गुमराह करने के लिये पहले आलमारी तथा लॉकर को चाबी से खोला एवं उसके उपरांत आलमारी एवं आलमारी के लॉकर को तोड़ने का बनावटी रूप दिया।
साथ ही बाहर ग्रिल में लगे ताले को तोड़ने की बात छिपाने के लिये ताले को अपने पास कहीं दूर फेंकने के लिये रख लिया एवं चोरी की गयी रकम, घटना में प्रयुक्त राबल एवं टूटा हुआ ताला लेकर यहां से चला गया साक्ष्य को छिपाने के लिये आरोपी व्दारा टूटे हुये ताले को कमसदा रोड के पास खेत में फेंका गया और घटना के समय पहने शर्ट को अपने घर ग्राम पंचदेवरी में जला दिया।
आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी के मामा के घर ग्राम कोकड़ी (बरला) में प्लेजर वाहन की डिगी से नगदी रकम 8,00,510 रू. पटना में प्रयुक्त हथियार लोहे का सब्बल, जला हुआ शर्ट का राख, तोड़ा गया ताला एवं मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 07 ए.एस. 7034 और हीरो कंपनी का प्लेजर क्रमांक सीजी 07 ए.एस. 7034 भी बरामद किया गया।