भारत तिब्बत सहयोग मंच, युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारिणी धनबाद के अभिषेक सिंह बने राष्ट्रीय मंत्री

0 Comments


धनबाद / भारत तिब्बत सहयोग मंच, युवा विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गयी. इसमें धनबाद के अभिषेक सिंह को राष्ट्रीय मंत्री (सचिव) बनाया गया है.
विगत 22 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में यह मंच संचालित है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अभिषेक सिंह को संघ और सामाजिक कार्य में बेहतरीन कार्य के कारण यह जिम्मेदारी सौपी गयी है.

अभिषेक सिंह ने बताया कि वर्ष 1999 में धर्मगुरु दलाई लामा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सर संघचालक केएस सुदर्शन के मार्गदर्शन में इद्रेंश कुमार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में मंच की स्थापना की गयी.
मंच के माध्यम से हमारा मुख्य कार्य चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ सरकार एवं देशवासियों को आग्रह करना है और बताना है कि चीन के पुराने रवैये को देखते हुए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की बागडोर संभालने के पहले चीन आये दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ करता रहता था. किसी को भनक तक नहीं लगती

उसका कारण सिर्फ यह था कि सरकार की ओर से घुसपैठ की खबरों को छिपाया जाता था. वर्तमान सरकार चीन को हर स्तर पर मुहतोड़ जवाब दे रही है.देशवासियों को यह बताएं कि चीन आर्थिक रूप से जितना कमजोर होगा, भारत उतना ही सशक्त होगा.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *