धनबाद /(संवाद प्रतिनिधि ; विश्वजीत सिन्हा) भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश स्तरीय किसानों के समर्थन में कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला में भी सभी प्रखंड-निकायों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अगुवाई धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. झारखंड सरकार के खिलाफ खेतों में किसानों के साथ धरना दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान धनबाद सांसद पीएन सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता की अगुवाई कर रहे हैं.
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने गोविंदपुर में किसानों के साथ धरने पर बैठकर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा के धनबाद सांसद पी एन सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने किसान ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन अभी भी 80 % किसानों का ऋण माफी नहीं हुई है.
साथ ही किसानों के धान खरीद का पैसा भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है. साथ ही किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना को राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है. जिसे लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से किसानों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है.