धनबाद/ मैथन/ ट्रैफिक एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम मैथन ओपी क्षेत्र टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 5 ओवर लोडेड हाईवा को जप्त कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया गया। अचानक मैथन ओपी क्षेत्र में चलाए गए अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं ट्रैफिक एसपी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की की ओवरलोडेड गाड़ियां बिना किसी रोकथाम के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। उसी गुप्त सूचना पर टोल प्लाजा के समीप अभियान चलाया गया। जिसमें 5 ओवर लोडेड हाइवा को जप्त किया गया ।सभी जब हाइवा को मैथन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रैफिक नियम के तहत उक्त वाहनों पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Categories: