सराईकेला/ पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने राज्य के मुख्य अभियंता को सरायकेला-खरसावां जिला समेत राज्य विभिन्न जिलों के प्रमुख सड़क व पुलों का डीपीआर या प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग सड़कों के सुदृढीकरणो के लेकर डीपीआर या प्राक्कलन बनाने के कार्य में जुट गयी है। विभाग को प्राप्त अनुशांसा एवं अनुरोध पत्र के आधार पर सृजित समेकित सूची उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इन पथों के संबंध में कई अहम जानाकारियां भी मांगी गयी है। इसमें खरसावां विस क्षेत्र की भी कई सड़कें शामिल है। सरायकेला बड़बील चौक से पोंडुवा होते हुए राजखरसावां मुख्य पथ, कुचाई से छोटाबांडी-ईचाडीह होते हुए अहरंगा, छोटाबांबो से बालियाटांड, छोटाचाकडी, पदमपुर होते हुए खरसावां, कृष्णापुर से गितिलता होते हुए सुपाईसाई, आमदा रोलाडीह पेटेढीपा रोड, उलीडीह रेलवे फाटक से सीनी आरपीएफ बरैक, सीनी-मोहितपुर से हुदु तक सड़क तथा खरसावां-रडगांव सड़क पर रायजेमा के पास पुल निर्माण का डीपीआर/प्राक्कलन बनाने को कहा है। मालूम हो कि पूर्व में जिला के जन प्रतिनिधियों सरकार के पास विभिन्न सड़क व पुल के निर्माण के लिये अनुशंसा की थी। दूसरी ओर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पिछले वर्ष आठ ग्रामीण पथों को आरसीडी पथ में अपग्रेड करने को लेकर पथ निर्माण विभाग को अनुशंसा की थी। विधायक गागराई ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में आठ ग्रामीण पथों को एमडीआर/ ओडीआर में अपग्रेड करना आवागमन की दृष्टिकोण से जनोपयोगी है। विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इन पथों के निर्माण से खरसावां विस क्षेत्र में रोड़ कनेक्टीवीटी काफी मजबूत होगी।