धनबाद। आज कतरास स्टेशन पर एक सादे कार्यक्रम का आयोजन कोविद 19 के नियमों का पालन करते हुए रेल आंदोलनकरियो को श्रधांजलि दी गयी एवम आज के दिन को कतरास के “काले दिन” के रूप में मनाई गई। कांग्रेस के युवा नेता सह RCMS के केन्दीय सचिव श्री अशोक लाल ने कहा कि जिस तरीके से केन्द्र सरकार ने एक सुनियोजित तरीके से भूगर्भ अग्नि का भय दिखा कर DC रेल लाइन को बंद करवाने का कार्य किया था,पर कतरास और आसपास के लोगो ने अपनी चट्टानी एकता दिख कर इस लाइन से फिर ट्रेनों का परिचालन शुरु करवाया है वह क़ाबिले तारीफ़ है। अगर सच में भूगर्भ अग्नि की कोई समस्या थी तो फिर दूबारा परिचालन शुरू के पश्चात तथाकथित अग्नि की समस्या क्यों उत्पन्न नही हुई। जब हमारी केंद्र में सरकार आएगी तो इस षड़यंत्र पर से पर्दा उठवाएँगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज सेवी विजय झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के र, रति लाल टुडू,निमाई दा,शौकत खान,परवेज़ आलम,विनोद शर्मा,भोला राम,राहुल रज़ाक, दिनेश जेठवा, आदि उपस्थित थे