धनबाद/ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 धनसार कोलियरी बिजली सब स्टेशन प्रांगण में मजदूर मसीहा स्व सूर्यदेव सिंह की 30 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जनता मजदूर संघ के धनसार कोलियरी के सचिव के अध्यक्षता में किया गया।सभी मजदूरों ने स्व सूर्यदेव सिंह के तस्वीर पर फूलमाल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।वही इस अवसर पर कोलियरी प्रांगण मजदूरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।और एगारह फलदार वृक्ष लगाए गए।वही जेएमएस धनसार कोलियरी के सचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि स्व.सूर्यदेव सिंह कोयलांचल के मजदूरों के मसीहा थे।वे जबतक रहे मजदूरों के हित में काम किया।आज मजदूरों को उनकी कमी खलती है।उनके 30 वे पुण्यतिथि पर हमलोगों ने वृक्षारोपण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह,शिव शंकर चौहान, धनेश्वर प्रसाद,जयप्रकाश सिंह,सुरेंद्र कुमार, फूलचंद बाउरी, रजनीश कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश हजाम, राम चलितर मंडल, ललन प्रसाद साव,तरुण कुमार सिन्हा, अर्जुन चौहान, राजबहादुर राय, रेखा कुमारी,अनिल राय इत्यादि उपस्थित थे।