तीन साल से फरार और कई संगीन मामलो मे सजायाप्ता अपराधी देव कुमार भुईया को लोयाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोयाबाद | लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने गुरुवार को थाना परिसर मे प्रेस कांन्फ्रेस करके बताया कि लगभग तीन साल से फरार और कई संगीन मामलो मे सजायाप्ता अपराधी देव कुमार भुईया को बुधवार की रात सेन्द्रा भुईया बस्ती से गिरप्तार किया गया है वही थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि देव कुमार भुईया को पोक्सो एक्ट के मामले मे न्यायलय के द्वारा दोषी करार दिया गया था और 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा हुई थी सजा के कुछ ही महीने मे अपने प्रेमिका के जन्मदिन मे भाग लेने को लेकर मंडल कारा धनबाद से 30 जुलाई 2021 को फरार हो गया था फरारी के दौरान भी ये कई अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया था जिसमे लोयाबाद थाना मे तीन अलग अलग मामला दर्ज था वही कतरास थाना मे दो मामले केन्दुआडीह राजगंज इस्टबसुरिया धनबाद थाना मे एक एक मामले . दर्ज थे लोयाबाद थाना प्रभारी को जब इसकी सेन्द्रा मे मौजूदगी की सूचना मिली तो थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के साथ अवर निरीक्षक राहुल सिंह के अलावा थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे पुलिस के द्वारा पुछताछ के दौरान कई मामले मे अपनी संलिप्प्ता स्वीकार की है सजायाफ्ता अपराधी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया

Categories: