फिट इंडिया कार्यक्रम का समापन एवं पुरुस्कार वितरण

बलियापुर। आर. एस. पी. कॉलेज, झरिया (बेलगड़िया) मे फिट इंडिया कार्यक्रम का समापन हुआ. ज्ञात हो कि दो दिन से चल रहे इस कार्यक्रम के आखरी दिन स्किपिंग, पुश-अप एवं प्लेँक पर प्रतियोगिता एवं ध्यानयोग पर अभ्यास किया गया |

कार्यक्रम मे बीनोद बिहारी महतो कोयलंचल विश्वविद्यालय, धनबाद के पांचवे एथलीट मिट के सभी प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडियों को पुरुस्कृत किया गया।

Categories: