जोरापोखर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम है कहा की देश के गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ0 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम को लेकर दिया गया बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि उनकी गरिमा और सम्मान के खिलाफ भी है। अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय का आधार हैं।
ऐसे बयान यह दर्शाते हैं कि भाजपा के नेताओं में न केवल संवेदनशीलता की कमी है, बल्कि उनके विचारों और योगदान को समझने की भी कमी है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिनका नाम समानता, अधिकार और न्याय का प्रतीक है, उनके नाम पर इस तरह की हल्की टिप्पणियां की जाती हैं।
अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसी अपेक्षा नहीं थी। उनके बयान से समाज के उन वर्गों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिनके अधिकारों एवं स्वतंत्रता के लिए अंबेडकर ने अपना जीवन समर्पित कर दिए।
ऐसे बयान न केवल डॉ0 अंबेडकर का अपमान हैं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों का भी अनादर करते हैं। अमित शाह को इस गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अमित शाह को अविलम्ब बर्खास्त करना चाहिए।