वार्ता बिफल होने के कारण आमरण अनशन जारी

जोड़ापोखर। सेल जीतपुर कोलियरी के बंद होने के बाद असंगठित मजदूरों की दयनीय स्थिति होने के बाद क्षुब्ध होकर मजदूरों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन के समक्ष छह सूत्री मांग पत्र रखी है।

सोमवार से असंगठित मजदूर विजय कुमार गुप्ता आमरण अनशन पर बैठें हैं। उनके समर्थन में असंगठित मजदूरों ने भी धरना दिए हुए है। मंगलवार को सेल जीतपुर के एजीएम पर्शनल मजदूरों के साथ वार्ता करने के लिए आए थे सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने के कारण वार्ता विफल रहा। आमरण अनशन जारी है।

मजदूरों का आरोप है की 22 अप्रैल 2024 को जल रिसाव के बाद जीतपुर कोलियरी को सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंधन ने कोलियरी बन्द कर दिया था। कोलियरी बन्द हो जाने से 400 मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।

धरना देने वाले में शामिल है असंगठित मजदूर नेता सुरेश सिंह, भगलु राउत, नगीना पासवान, प्रदीप महतो, सुमित पांडेय, पंकज कुमार, श्रवण सिंह, राज तिवारी, दशरथ प्रसाद आदि।

Categories: