जोरापोखर। झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर कालोनी स्थित अलमुनियम क्वार्टर के समीप बीती रात को अज्ञात चोरों ने फुसबंगला के आस्था हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक अभिलेंद्र पासवान के आवास का ताला तोड़कर अलमीरा से नगदी सहित छह लाख की संपति की चोरी कर फरार हो गया है। डॉ0 पासवान ने घटना की जानकारी झरिया थाना की पुलिस को दे दिया है।
मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर आपसपास के लोगो में सुरक्षा को लेकर दहशत व्याप्त हो गया है। डॉ0 पासवान ने बताया कि फुसबंगला मोड़ पर उसका निजी क्लिनिक है। क्लिनिक से सोमवार की रात्रि नौ बजे घर आकर वह पत्नी और बच्चों के साथ बस्ताकोला स्थित अपने ससुराल के रिश्तेदार के घर में शादी की पार्टी में गए थे।
शादी पार्टी से तीन घंटे बाद जब रात्रि बारह बजे के करीब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा अंदर से बंद है। शंका होने पर वह तुरंत घर के पीछे गया तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ पाया।
घर में घुसने पर देखा कि बेडरूम में रखा अलमीरा को अज्ञात चोरों ने तोड़कर उसमें रखा 80 हजार रुपया नगद सहित उसकी शादी की सोने की पांच चेन, दो अंगूठी, दो झुमका, दो बाला, एक माला, एक नकलश, मांगटीका, नथीया, मंगलसूत्र एवं अन्य चांदी की जेवरात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया है। जिसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपया आंकी जा रही है।
घटना के बाद थाना में रात्रि में ही जाकर पुलिस से मामले की शिकायत कर घटना की उद्भेदन करने की मांग किया है