१९ सूत्री मांग पत्रों के साथ स्वांग वाशरी प्रबंधन को JCMU ने ज्ञापन सौंपा

गरीब मजदूरों व विस्थापितों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मुमताज आलम

बेरमो से राजेश मिश्रा |
बेरमो | सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों एवं विस्थापितों के समस्याओं को लेकर अपने १९सूत्री मांगों पर मंगलवार को स्वांग वाशरी प्रबन्धन के कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार साहब तथा कानून विभाग (Ligal act)के साबिर आलम साहब को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद (JCMU) स्वांग वाशरी के अध्यक्ष रोशन लाल रवि, सक्रिय नेता व JCMU कथारा प्रक्षेत्र स्वांग वासरी के सचिव मुमताज आलम, उपसचिव अरविंद सिन्हा,ने अपना मांग पत्र सोपा|

अपने विभिन्न मांगों के आलोक में स्वांग सैलरी मजदूरों का नौकरी को लेकर वार्ता 18,09,2024को कथारा के वि, वि आईपी गेस्ट हाउस में महाप्रबंधक की उपस्थिति में किया गया वार्ता स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी उक्त आदेश में अभी तक पालन नहीं किया गया है, इसमें नियुक्ति को लेकर जल्द से जल्द प्रक्रिया को चालू किया जाए,वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सीबीओ के निर्देशिका के अनुसार समय सीमा के अंदर स्थानांतरण किया जाए |

झारखंड सरकार के नियोजन नीति के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय एवं रैयत विस्थापितों के लोगों को 75% रोजगार पूर्ण रूप से दिया जाए.इस दौरान श्री आलम ने अपने यूनियन के लोगो के साथ नारेबाजी करते हुए बोले कि अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा.प्रबंधन की ओर से उपस्थित कार्मिक प्रबंधक आलोक कुमार ने मजदूरों के सभी मांगों पर कंपनी के प्रावधान के तहत परियोजना क्षेत्र व मुख्यालय स्तर पर अपने स्तर से सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया|

इस मौके पर यूनियन की ओर से सुनील कुमार, कुंदन भुइयां, अमित कुमार भुइया, दीपक भुइयां,कार्तिक भुइयां,अमित कुमार,अशरफ अली, सुनील घाँसी,अलावे दर्जनों लोगों उपस्थित थे।

Categories: