कपकपाती ठंड में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स का कंबल वितरण

धनबाद | कपकपाती ठंड में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने सरायढेला थाना मोड़ में रात को रोड किनारे खुले आसमान के नीचे कपकपाती ठंड में बैठ कर भीख माँग रही पैर कटी लाचार महिला को कंबल देकर ठंड में राहत पहुँचाने का कोशिश किया ।

गौतम कुमार मंडल ने कहा ह्यूमैनिटी टीम का कंबल वितरण रात को रोड पर लाचार हालत में बैठे या इधर उधर घूम रहे मंद बुद्धि लाचार लोगो को ठंड से राहत पहुँचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

जहाँ मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, राजीव कुमार, फ़िरोज़, राजू एवं अन्य मौजूद थे।

Categories: