शहीद शशिकांत पांडेय की 9वां शहादत दिवस समारोह आयोजित

जोरापोखर | जोरापोखर थाना चौक पर शहीद शशिकांत पांडेय की 9वीं शहादत दिवस का आयोजन मंगलवार को बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। शहादत दिवस के आयोजन से पहले सोमवार शाम को 24 घंटे के अखंड हरिकृतन की शुरुआत की गई।

इस धार्मिक कार्यक्रम में धनबाद के भजन मंडली और स्थानीय महिला मंडली ने भाग लिया। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्तर कांड रामायण का पाठ किया। सोमवार को शहीद के परिवार के सदस्यों ने शशिकांत पांडेय की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

शहीद के पिता राजेश्वर पांडेय, मां ललिता देवी, भाई श्रीकांत पांडेय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने इस अवसर पर शहीद की वीरता और बलिदान को याद किया।

गौरतलब है कि नौ वर्ष पूर्व, 17 दिसम्बर 2015 को कश्मीर के पम्पोस क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शशिकांत पांडेय ने देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनकी शहादत का समय शाम 5 बजे दर्ज है। उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए तत्कालीन विधायक और वर्तमान सांसद ढुलू महतो के प्रयास से जोड़ापोखर थाना मोड़ चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी।

मंगलवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के लोग भाग लेंगे। शहीद के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
शहीद शशिकांत पांडेय की वीरता और त्याग को हर वर्ष इसी प्रकार श्रद्धांजलि देकर याद किया जाता है। उनका बलिदान न केवल धनबाद बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Categories: