औरंगाबाद | जिला मुख्यालय औरंगाबाद में शिशु प्रतियोगिता नृत्य वेतन विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन सोनी कुमारी निदेशक,अमरजीत कुमार ,प्राचार्य एवम् वरीय शिक्षक,गोविंद प्रसाद तथा विशेष आमंत्रित अतिथि जयप्रकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात आधुनिक डिजिटल युग में छात्र/छात्राओं में बौद्धिक एवम् मानसिक क्षमतावर्धन तथा उनके अंदर प्रतियोगितात्मक गुणों के विकास के लिए ” स्मार्ट भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता प्रारंभ की गई।
छात्र/छात्राओं को वरीय और कनीय समूह में भाग लेने का अवसर दिया गया।वरीय समूह में अभिनव कुमार वर्ग दशम,प्रथम , प्रियांशु कुमार वर्ग नवम द्वितीय तथा अंशु कुमारी वर्ग नवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कनीय समूह में निशान कुमार वर्ग अष्टम प्रथम, प्रीतम कुमार वर्ग सप्तम द्वितीय तथा निर्मला कुमारी वर्ग अष्टम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् पुरस्कार से विद्यालय की निदेशक सोनी कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया।इनके साथ ही साथ दोनों समूहों में पांच पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि जयप्रकाश कुमार जी ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजन करने से छात्र/ छात्राओं के अंदर नवाचार के साथ प्रतियोगितात्मक गुणों का विकाश होता है।
प्राचार्य अमरजीत कुमार ने सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर बेझिझक भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की मानसिक और बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ उनकी कल्पनाशक्ति और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का भी विकास होता है।
वरीय शिक्षक गोविंद प्रसाद ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक नीरज कुमार सिंह ने इन पंक्तियों ” मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।” के साथ किया।