जोड़ापोखर। सोमवार असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले पांच सूत्री मांगो को लेकर विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ बिरजू ने सेल कोलियरी जीतपुर के मुख्य द्वार के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ किया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
पांच सूत्री मांगो में मोर्चा द्वारा कोलियरी में ठेका मजदूर को नियमित काम, पेंशन की भुगतान, पीएफ तथा ग्रेच्युटी का भुगतान, ठेका मजदूरों का सात प्रतिशत वेतन वृद्धि, सेलकर्मी स्व0 मृत्युंजय प्रसाद गुप्ता के आश्रितों को नियोजन जैसे मांगे शामिल है। मोर्चा के शाखा सचिव सुरेश सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन की गलत नीतियों के खिलाफ चुप नहीं रहेगे।
सेल प्रबंधक हमेशा मजदूरों का शोषण करता आ रहा है। उन्होंने कहा की बीते 02 दिसम्बर को सेल महाप्रबंधक को पांच सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था, परन्तु 14 दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण आज भूख हड़ताल पर बाध्य हुए। भूख हड़ताल पर बैठे विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ बिरजू ने कहा की 2006 से स्व मृत्युंजय प्रसाद गुप्ता के आश्रित को नियोजन देने के नाम पर टालमटोल किया जा रहा है।
हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इस तरह के कई मजदूरों के परिवार का नियोजन रोक कर रखा गया है। सेल द्वारा अब मनमानी चलने नही दिया जायेगा। जब तक हमारी मांग प्रबंधक नहीं मानती, भूख हड़ताल जारी रहेगा वहीं जीतपुर कोलियरी महाप्रबंधक का कहना है कोलियरी बंद है और यह 20 वर्ष पुराना मजदूर का मामला है, जिसे सेल के उच्च अधिकारी ही निदान कर सकते है। हमलोग कोलियरी को पुन: चालू करने को प्रयासरत है।
मोर्चा के मांगो को लेकर हमने वार्ता के लिया बुलया, परन्तु वे लोग नहीं आये। कोलियरी से संबंधित मामला में कुछ नही कर सकते। मौके पर मोर्चा के महामंत्री निताई महतो, नगीना पासवान, भल्लू राउत, सीताराम पासवान आदि उपस्थित थे।