तोपचांची प्रखंड के लेदाटांड से उनीश ओर कुर्मीटांड के नईमुद्दीन अंसारी हजेउमरा कर स्वदेश लौटे

तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत लेदाटांड बस्ती के उनीश ओर कुर्मीटांड से एक व्यक्ति हजेउमरा के लिए मका मोकरमा गये सभी सकुशल अपने देश वापस आज लोट गये।जो लोग हजेउमरा से आये हाजी मोहम्मद महबूब अंसारी,हाजी जुल्फेकार अंसारी,हाजी जमालूउदीन अंसारी,हाजी अब्बास अंसारी,हाजी शगीर अंसारी,हाजी कारी मुजफ्फर आलम,हाजी शदाकत साहब,हाजी नुरजहां बेगम,अजमुन बीबी,शायरा खातुन,हलीमा बीबी,शबेरा खातुन,शबिहा खातुन आदि कुल उनीश आदमी लेदाटांड से और एक आदमी कुर्मीटांड के नईमुद्दीन अंसारी सभी हजेउमरा के सारे अरकान कर अपने स्वदेश लौट आए सभी का इस्तेकबाल करने के लिए लोग गोमो स्टेशन पहुंचे जिसमें घरवालों के साथ सेकडो के तयदाद में गांव के लोगों को भी देखने को मिले।वही लेदाटांड पहुंचने के बाद बडी ही अकीदतमंद के साथ जीटी रोड पर मजारशरीफ हजरत करीम शाह बाबा के मजार पर हाजरी लगा कर दुआ मांगी और हजरत बाबा चिल्ला शाह बाबा के मजार पर पहुंच कर दुआ मांगी गई और गांव के लोगों से गले मिलते हुए अपने अपने घरों को गये।

Categories: