धनबाद।( संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) पुटकी थान मोड़ के बंकेश जेनरल स्टोर में बीती रात सोमवार को नगद समेत लगभग 28 हजार की चोरी हो गयी है।दुकान संचालक बंकेश सिंह चौधरी ने बताया की शनिवार को शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया और रविवार को लॉकडाउन में दुकान बंद था। इसी बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया!
सोमवार को सुबह छह बजे दुकान खोलने पर देखा कि दुकान का छत एलबेस्टर टूटा हुआ है।और दुकान का सामान बिखरा पड़ा है।भुक्तभोगी ने बताया कि दुकान में रखा सामान को चेक किया तो गल्ला में रखा नगद 9 हजार रुपया सहित हॉर्लिक्स, महंगी चॉकलेट, बोनबीटा, चॉकलेट,घी, कॉम्प्लेन व अन्य सामान जिसका मूल्य करीब 21 हजार रुपया का समान चोर चोरी करके ले गये।पुटकी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की। जा रही है