धनबाद /(संवाद प्रतिनिधि विश्वजीत सिन्हा) शहर के धनसार थाना क्षेत्र में अवस्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में ढुलाई करने वाले ट्रक चालकों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. ट्रक चालकों और मालिकों ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के वजह से उन लोगों ने रेलवे रैक अनलोडिंग ठेकेदार से ट्रकों के किराया भुगतान में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. पर ठेकेदार संजय सिंह उनके किसी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप किराया में बढ़ोतरी नहीं की जाती है, तो वह लोग हड़ताल पर बने रहेंगे.
Categories: