15 जनवरी तक सज धज कर तैयार हो जाएगा क्लब
डीवीसी के चेयरमैन हेरिटेज के तौर पर क्लब को विकसित करने का पहले ही दे चुके हैं निर्देश।
मैथन | नए साल पर मैथन डैम की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा डीवीसी का यॉच क्लब इसके लिए डीवीसी प्रबंधन ने क्लब का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जो 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। डीवीसी द्वारा क्लब के पुनर्निर्माण कार्य करीब 11 लाख की लागत से करवाया जा है तो वही मैथन डैम के शांति निवास से यॉच क्लब तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क के लिए डीवीसी ने लगभग 25 लाख की लागत से सड़क बनवा रही है जिससे कि सैलानी आसानी से क्लब तक पहुंचकर मैथन डैम की प्राकृतिक नजारों को नजदीक से निहार सके।
मैथन डैम के मजूमदार निवास के पास पहाड़ों के किनारे बना यॉच क्लब बेहद ही आकर्षक एवं रोमांचकारी है जहां पहले बड़े-बड़े कंपनी के पदाधिकारी पहुंचकर पिकनिक एवं नौकायन का आनंद लेते थे वह अब पुनः सैलानियों के लिए उपलब्ध होगा मालूम रहे की यॉच क्लब पिछले कई सालों से कानूनी दाव पेंच के कारण बंद पड़ा था जिसे डीवीसी ने कानूनी लड़ाई लड़कर पिछले साल ही हासिल किया है