जोरापोखर। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,डिगवाडीह में शनिवार दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झरिया प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर महतो शामिल थे एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के निदेशक डॉ0 आर0 एन0 चौबे एवं चंद्रशेखर अग्रवाल संयुक्त रूप से आज के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों ने दौड़ किया एवं प्रतिज्ञा ली। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है एवं पढ़ाई के साथ-साथ सभी बच्चे खेलकूद अवश्य करें |
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सिमरन महतो कक्षा-10 ए प्रथम सुप्रिया कुमारी कक्षा-10 बी द्वितीयि निमराह परवीन कक्षा-10 बी तृतीय रही।
200 मीटर दौड़ में इशिका रानी कक्षा-9 ए प्रथम निधि कुमारी महतो कक्षा-11 ए द्वितीय नैना कुमारी कक्षा-9 ए तृतीय रही.
सुई धागा दौड़ में साक्षी कुमारी कक्षा-8 बी प्रथम प्रतिभा कुमारी कक्षा-10 बी द्वितीय एवं बिट्टू महतो कक्षा-8 बी तृतीय रही।
मटका रेस में सिमरन महतो कक्षा-10 ए प्रथम प्रतिभा कुमारी कक्षा-10 बी द्वितीय राधिका कुमारी कक्षा-10 ए तृतीय रही।
बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में शान पासवान कक्षा-10 बी प्रथम मुबारक हुसैन कक्षा-10 ए द्वितीय अभिषेक कुमार कक्षा-10 बी तृतीया रहा।
400 मीटर दौड़ में सैफी आजम खान कक्षा-11 ए प्रथम मधुर सिंह कक्षा-10 ए द्वितीय एवं श्रवण गोराई कक्षा-9 ए तृतीय रहा.
हर्डल रेस में शुभम रवानी कक्षा-9 ए प्रथम मोहित राज कक्षा-7 ए द्वितीय एवं तहसीन राजा कक्षा-8 ए तृतीय स्थान पर रहा।
खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग नृत्य प्रस्तुत की गई.
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या रूना दुबे स्कूल के मैनेजर पंकज चौबे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत श्रीवास्तव,प्रकाश उरांव,राखी गोस्वामी खेल शिक्षक अजय चौबे,राहुल आनंद,शुभम रजक,नागेंद्र पासवान,सुब्राता बोस,जूही कुमारी,सिद्धार्थ कर्मकार,दिनेश विश्वकर्मा,रेखा दत्ता,रमेश गोराई,दिनेश महतो,विक्रम प्रसाद,बुबुन दास,अमित बनर्जी, प्रवीण गुप्ता,सलीम हुसैन,सामू आचार्य आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.