जोड़ापोखर। बीसीसीएल लोदना एरिया के दीक्षा महिला मंडल अंतर्गत सुरभि महिला समिति के बैनर तले मिडिल स्कूल छगलिया, कलियासोल निरसा में ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया ।
इस मौके पर लोदना महाप्रबंधक की धर्मपत्नी सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा शर्मिष्ठा चक्रवर्ती के साथ समिति के अन्य सदस्याएं, श्री मति डेजी कश्यप, श्रीमति मौली शील, श्रीमति मीना कुमारी भी उपस्थित रहीं ।
उन्होंने स्कूल के छह वर्ष से दस वर्ष के छात्र छात्राओं के बीच नीले रंग के 48 स्वेटर और दस वर्ष से पंद्रह वर्ष के बच्चों के बीच 73 हरे रंग के स्वेटरों का वितरण किया गया|
अध्यक्षा शर्मिष्ठा चक्रवर्ती ने बताया कि सुरभि महिला समिति ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष सामाजिक कार्य करती है इस बार निरसा क्षेत्र में वितरण किया गया है फिर आगे महिला टीम के साथ मिलकर अन्य कार्यक्रम करेंगे।