बेलागंज को गया मेट्रो परियोजना से जोड़ने का हमारा आग्रह

गया।बोधगया को 21 जून 2024 को मेट्रो परियोजना की ऐतिहासिक सौगात मिली, जो बोधगया-गया-चाकन्द रसलपुर तक प्रस्तावित है। यह क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम है।जो विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। सोमवार को हमने बिहार सरकार और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस परियोजना में बेलागंज को भी शामिल किया जाए।

चाकन्द से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेलागंज धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का केंद्र है। यहां बाबा कोटेश्वरनाथ और माँ काली के प्राचीन मंदिर हैं, जो लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। इसके साथ ही, बराबर में स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख स्थल है।

यदि बेलागंज को मेट्रो परियोजना में जोड़ा जाता है, तो इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बेलागंज के हित में हमारी यह मांग जरूर पूरी होगी।

Categories: