बलियापुर शहर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता : अंचल अधिकारी

बलियापुर | अंचल अधिकारी, बलियापुर द्वारा बलियापुर चौक स्थित विभिन्न भू-खण्डों को दुकानों एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण करने से प्रायः होने वाले सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए बलियापुर चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु उक्त क्षेत्र का मापी दिनांक 04.12.2024 से मापी करवाने हेतु आम-ईश्तेहार निर्गत किया गया है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि सड़क जाम के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है l किसी बीमार व्यक्ति/प्रसूता / दुर्घटना के मरीज को ले जा रहे एम्बुलेंस के मामलों में देरी के कारण बहुत घातक परिणाम सामने आते हैं l
अतः यह आवश्यक है कि सभी सड़क चौक चौराहे जाममुक्त हों l उन्होंने सभी दुकानदारों एवं अन्य लोगों से अपील की है कि शहर को जाममुक्त करने में प्रशासन की सहायता करें l
स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा l साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी l
अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की वसूली भी संबंधित अतिक्रमणकारी से की जाएगी l

Categories: