भूली। भूली बी ब्लॉक स्थित सरकारी उच्च विद्यालय में मंगलवार को नशा मुक्ति को लेकर ब्रह्म कुमारी धनबाद के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को नशा करने से होनेवाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी। बी के माधव ने कहा कि नशा मनुष्य के नाश का जड़ है। नाश करने से स्वयं के अलावा घर – परिवार तबाह हो जाता है।
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के संदर्भ में नाटक मंचन भी किया गया।मौके पर बी के रवि, बी के गीता, मनोरंजन, लक्ष्मण, उदय, काकोली, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, रामचरण महतो, पूनम मिश्रा, तारक नाथ पान सहित उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं ने नशा मुक्त स्कूल, समाज एवं नशा मुक्त धनबाद बनाने का संकल्प लिया।
Categories: