धनबाद | भारत के प्राथम राष्ट्रपति डॉक्टर, राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के शुभ अवसर पर महिलाओ को सशक्तिकरण के लिए झारखंड मानव कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष रामा शीश चौहान जी के नेतृत्व मे सभी महिलाओ को सम्मानित करते हुए आर्थिक आजादी के लिए रोजगार से जोड़ने का आह्वान किए |
हमारे सोसाइटी के माध्यम से सिलाई-कटाई, पापड, अगरबत्ती, चूडी, साबुन, फिनाइल इत्यादि प्रशिक्षण ले कर बिहार, बंगाल, झारखंड के कई महिलाये लाभ ले रहे है केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए, ब्लकि आपको सरकार को साथ देना चाहिए तभी आपके परिवार, राज्य, देश विकास के पथ पर चलेंगे, जब देश विकास के पथ पर चलेंगे तभी आपके बच्चे का उज्वल भविष्य बनेगा l
कार्यक्रम को सफल बनाने में, मोहन चौहान, निर्मला पासवान, नीलम सहनी, पुतल देवी मंजू देवी सीता मांझी, गीता मांझी, दिलीप मांझी सीता कुमारी, अनीता वर्मन, ललिता देवी, गुड़िया देवी तारा देवी प्रभा सिंह इत्यादि